Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस के आरोपी जेल अफसर अली की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद एजेंसी ने उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया है. अफसर अली से ईडी ने कोर्ट की अनुमति से 14 दिनों तक पूछताछ की है. इस पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. इसी केस में ईडी फर्जी डीड बनाने के मास्टरमाइंड मोहम्मद सद्दाम को भी गिरफ्तार कर चुकी है. एजेंसी ने उससे भी कई दिनों तक पूछताछ की है. जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. ईडी ने पिछले वर्ष जब अफसर अली के ठिकाने पर छापेमारी की थी, तब वहां से कई दस्तावेज और डीड भी बरामद हुए थे. न्यायालय में पेशी के बाद अफसर अली को जेल भेज दिया गया. इसके साथ ही इसी केस के अन्य अभियुक्तों अंतू तिर्की, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और इरशाद को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें - BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-supreme-court-notice-to-ed-on-former-cm-hemant-sorens-petition/">BREAKING:
पूर्व CM हेमंत सोरेन की याचिका पर ED को सुप्रीम कोर्ट से नोटिस [wpse_comments_template]

लैंड स्कैम केस : अफसर अली, अंतू तिर्की, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह व इरशाद की कोर्ट में पेशी, भेजे गये जेल
